ये पढ़ें: 2022 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S23 Ultra डिज़ाइन

Samsung Galaxy S23 Ultra में आपको काफी बड़ी 6.8-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है, हालांकि ये लगभग S22 Ultra जितनी ही है। इसमें भी आपको फ़ोन के दायूँ एज पर वॉल्यूम बटनों के साथ पावर बटन भी नज़र आएगा और सिम ट्रे, स्पीकर USB टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन नीचे की एज पर हैं। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि इसका रियर कैमरा सेटअप बिलकुल इस साल लॉन्च हुए Galaxy S22 Ultra जैसा ही है। फ़ोन को सामने और पीछे की तरफ से देखें, तो ये एक दम अपने प्रेडेसर जैसा ही है, लेकिन साइडों से इसके कर्व्ड डिज़ाइन में आपको बदलाव ज़रूर नज़र आएगा। जबकि फ्रंट पर चारों तरफ पतले बेज़ेलों के बीच बड़ी स्क्रीन और उसमें पंच-होल सेल्फी सेंसर है। दरअसल कुल मिलाकर देखें तो इसका डिज़ाइन काफी हद तक S22 के जैसा है, लेकिन आसार हैं, कि फीचरों में हमें कुछ अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 Ultra स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन को लेकर अफवाहें तो काफी सामने आयी हैं, लेकिन फीचर बहुत ज़्यादा सामने नहीं आये हैं। फ़ोन के लीक और अफवाहों के आधार पर, Galaxy S23 Ultra में Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 मौजूद होगा। फ़ोन में आपको 512GB तक की स्टोरेज मिलने की सम्भावना है। साथ ही काफी समय से ये भी खबर आ रही है, कि Samsung इस स्मार्टफोन में 200 MP का प्राइमरी रियर कैमरा पेश कर सकती है। इसके अलावा इसका S-Pen तो इसकी ख़ासियत है ही। Samsung Galaxy S23 Ultra को मॉडल नंबर SM-S9180 के साथ सर्टिफिकेशन साइटों पर देखा गया है। लेकिन इसमें भी शायद फ़ास्ट चार्जिंग ही एक ऐसा फ़ीचर है, जो लोगों या ग्राहकों को निराश कर सकता है। कंपनी इस फ़ोन को भी प्रेडेसर Galaxy S22 Ultra की तरह, 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है।

Δ