Vivo V21 5G के फीचर

V21 5G में सामने की तरफ 6.44-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली AMOLED डिस्प्ले नौच के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो फोन में आपको मिड-रेंज चिपसेट MediaTek Dimensity 800U दिया गया है जिसको 8GB रैम तक और 128GB तक स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 44MP का फ्रंट कैमरा सेटअप नौच के तहत दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 10 आधारित FunTouch 11 OS पर रन करती है। अन्य फीचरों में, 4,000mAh की बड़ी बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग, USB टाइप C, ड्यूल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेसिक फीचर भी शामिल किये गये है।

Vivo V21e के फीचर

V21e में सामने की तरफ 6.44-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली AMOLED डिस्प्ले नौच के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो फोन में आपको मिड-रेंज चिपसेट स्नैपड्रैगन 720G दिया गया है जिसको 8GB रैम तक और 128GB तक स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 44MP का फ्रंट कैमरा सेटअप नौच के तहत दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 10 आधारित FunTouch 11 OS पर रन करती है। अन्य फीचरों में, 4,000mAh की बड़ी बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग, USB टाइप C, ड्यूल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेसिक फीचर भी शामिल किये गये है।

Δ