जल्द शुरू होंगे ट्रायल

गौरतलब है कि मेट्रो में किराया भुगतान का पूरा सिस्टम कॉमन टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने यह सुविधा अन्य सभी कॉरिडोर पर उपलब्ध कराने के लिए इस साल फरवरी में दो कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है। डीएमआरसी के मुताबिक अगले साल के मार्च माह में किन्हीं तीन स्टेशनों पर कम से कम दो ऐसे प्रवेश व निकास एएफसी गेट लग जाएंगे जिससे एनसीएमसी से किराया भुगतान हो सकेगा।

डेबिट कार्ड या क्यूआर कोड से कर पाएंगे भुगतान

दिल्ली मेट्रो के इस नए फीचर के आने के बाद यात्री अपने समय को बचाते हुए, किराया भुगतान के लिए सीधे डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 70 फीसदी यात्री मेट्रो में स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जिसे हर बार रिचार्ज कराना पड़ता है। ऐसे में कई बार ट्रांजेक्शन फेल हो जाते हैं, जिससे आप को वक्‍त पर सफर करने में दिक्‍कत आती है। कार्ड को बार- बार रिचार्ज करना भी एक झंझट भरा काम लगता है। कई बार मशीन से कार्ड रिचार्ज करते हुए भी कुछ समस्याएँ हो जाती हैं, परन्तु डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आपकी इन सभी परेशानियों को दूर कर देगा, जिससे मेट्रो यात्रा को और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। मेट्रो के प्रवेश तथा निकास द्वार पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिसकी सहायता से आप मोबाइल पर क्‍यूआर कोड स्कैन कर भी किराए का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से भी किराया भुगतान किया जा सकेगा।   मार्च से दिल्ली मेट्रो में इस सुविधा को लागू किया जायेगा। अभी डीएमआरसी की तरफ से इस बात की जानकरी नहीं आई है कि कौन से स्टेशनों पर हमें सबसे पहले इस सुविधा का लाभ मिलेगा। यह भी पढ़े :- OnePlus 11 की लॉन्च डेट सामने आयी, OnePlus Buds Pro 2 भी होंगे लॉन्च

Δ